• info@hopefoundationbh.org
  • +91 9334278522

होप फाउंडेशन क्यों?

होप फाउंडेशन क्यों?

वैसे तो होप फाउंडेशन से पहले भी कई गैर सरकारी संगठन अपने स्तर से काम करते रहे हैं। काम हुए भी हैं। फिर भी होप फाऊंडेशन के सदस्यों को ऐसा महसूस हुआ कि एक ऐसे संगठन की जरूरत है जो जमीनी स्तर पर काम कर सके और जमीन से जुड़ा हुआ हो। इस आशय को ले कर कुछ प्रवासी भारतीय युवाओं ने एक कमरे में बैठक की और इसके लिए एक खाका तैयार किया। अर्थात उसी कमरे में इस संगठन की बुनियाद पड़ी। ये सुनिश्चित किया गया कि उपस्थित सभी प्रवासी सदस्य अपने व्यक्तिगत सहयोग से इस संगठन को चलाएंगे और आगे बढ़ाएंगे। वे अपनी आय का एक हिस्सा संगठन को देंगे। इस प्रकार इस संगठन की बुनियाद पड़ी और इस संकल्पना को मूर्त रुप देने के प्रयास शुरू हुए। इसका मूल उद्देश्य था शिक्षा, स्वास्थ्य, जन जागरूकता एवं सामुदायिक विकास। वर्तमान समय में इस संगठन ने जो परिकल्पना की थी उससे कहीं अधिक उपलब्धि प्राप्त की है। जमीनी स्तर पर बहुत सारे काम शुरू हो चुके है और काफी हद तक उसके सकारात्मक परिणाम भी मिले हैं। होप फाउंडेशन ने झुग्गी झोपड़ी वाली बस्तियों में शिक्षा और स्वास्थ्य को ले कर बेहतर काम किए हैं। समय समय पर वहां खाद्य सामग्री, वस्त्र आदि भी उपलब्ध कराए हैं। आपात स्थिति में वहां राशन इत्यादि का वितरण भी किया गया है।

यही नहीं होप फाउंडेशन ने कई अलग अलग प्रांतों में निशुल्क शिक्षा का भी प्रयोजन किया है। इस समय बिहार के कटिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा उत्तर प्रदेश में निशुल्क शिक्षा के कार्यक्रम सुचारू रूप से चल रहे हैं। समय समय पर कई प्रकार के मोटिवेशनल प्रोग्राम भी चलाए जाते है जिससे बच्चों में सीखने की अभिरुचि जागे। ये सारा कार्य होप फाउंडेशन के सदस्य अपने खर्च पर करते हैं। संगठन को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के लिए हमने बेहतर प्रयास किए हैं। इसे और कितना बेहतर बनाया जा सकता है, और क्या सुधार किया जाना चाहिए इस आशय हेतु आपके विचार आमंत्रित हैं। आप अपने बहुमूल्य विचार रखेंगे तो हमारा मनोबल बढ़ेगा और हमारा मार्गदर्शन होगा।

अगर आप टीम होप फाउंडेशन को किसी भी रूप में ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपका स्वागत है।
धन्यवाद।
टीम ,
होप फाउंडेशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Help!